
योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही*
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी ग्वालियर संदीप शर्मा के मार्गदर्शन में, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के निर्देशन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर हजीरा क्षेत्र स्थित गोसपुरा no 1 मच्छी मंडी में वर्षा सोनकर पति बच्चा सोनकर के रहवासी मकान पर मय टीम पहुंचकर गवाहों की उपस्थिति में तलाशी ली गई। आबकारी बल की तलाशी में चार पेटी में कुल 186 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं तीन पेटी में कुल 56 केन बोल्ट प्रीमियम स्ट्रांग बियर बरामद हुई। मौके पर आरोपी फरार पाई गई । तलाशी दौरान कोई मदिरा धारण एवं संग्रहण संबंधी लाइसेंस नहीं पाया गया। बरामद 61.48 बल्क लीटर मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया एवं जब्ती की कार्यवाही की गई।आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 21350/रु है।
प्रकरण आबकारी कंट्रोलर एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत क्रमांक 3 राजेश कुमार तिवारी द्वारा पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश तिवारी , सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद पाल सिंह मंडलोई , रमेश सिंह सिसोदिया उपनिरीक्षक सतेंद्र मीणा , सुची जैन,रवि सिसोदिया आदित्य विक्रम, रवि सिसोदिया तथा मुख्य आरक्षक सुरेश पाराशर , आरक्षक रवि कुमार बघेल, अशोक जाटव, ब्रजेश नागर , राघवेंद्र भदौरिया, अशोक शर्मा, चेतन जयंत राधा चौहान, नीतू राजावत, निधि पंथ* और आबकारी वाहन चालकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_
