
योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
*राजस्व जुटाने में ज्योति मुवेल परिवहन उप निरक्षक अव्वल*
ग्वालियर। अक्सर महिला कम आंक कर देखने वाले पुरुष प्रधान समाज को ज्योति मुवेल ने मुंहतोड़ जबाब दिया है उसने पूरे जबलपुर सम्भाग की फ्लाइंग में उन्होंने अव्वल राजस्व की वशूली करी है और बात दिया कि महिला होना कमजोरी।नही है बल्कि महिलाओं में अपने काम के प्रति अधिक लगन व क्षमता होती है वो यदि थान लें तो कुछ भी कर सकती हैं अब वो जमाना नही है जँहा महिला कमजोर हुआ करती थी और पुरुषों से कम आंकी जाती थी ज्योति मुवेल जैसी महिला रोज इस पुरुष प्रधान समाज मे अपना जलबा बिखेर रही है न केवल वे पुरषों के समान कार्य रही है बल्कि कई जगह वो पुरषों से भी बढ़िया कार्य कर रही हैं चेकपोस्ट बन्द होने के बाद परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी चिंतित थे और विभाग द्वारा राजस्व वसूली में भी संकट बना हुआ था तब ज्योति मुवेल व इनके अन्य टीएसाईओं ने मिलाकर इस चुनोती को को स्वीकार और राजस्व एकत्र करने में जुट गए उसी का नतीजा है कि आपको आज चेकपोस्ट बन्द होने के बाद भी राजस्व की कोई हानि विभाग को नही हुई है
*लड़की हूँ पर किसी से कम नही*
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग में कार्यरत जबलपुर फ्लाइंग में स्काट टीएसआई ज्योति मुवेल आज कुछ इसी तरह की मिसाल बनकर सामने आई हैं जो काम दस फ्लाइंग के टी एस आई मिलकर नही कर पाए उतना काम तो इन्होंने अकेले कर दिया है बात यूँ हैं की ज्योति मुवेल ने विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए अपने पूर्ण प्रशासनिक कौशल झोंक दिया । उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से एक नया आयाम गढ़ा है और बाकी टीएसआइयों को भी प्रेरित किया है अपने कनिष्ठ अधिकारी व उच्च अधिकारियों में सामंजस्य बैठाल कर किस तरह से काम को सफल बनाया जा सकता है ये तो ज्योति मुवेल से ही सीखा जा सकता है अपने कनिष्ठ कर्मचारियों को निर्देश कर अच्छा काम करना भी एक कला है ये सब तरह के गुण ज्योति मुवेल में कूट कूट कर भरे है
