*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही*
ग्वालियर कलेक्टर चौहान एवं संभागीय आबकारी उपायुक्त- ग्वालियर संदीप शर्मा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अबैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अबैध मदिरा की सूचना पर आंतरिक क्षेत्र में घटिगांव, बंजारा खिरख,मोहना क्षेत्र मे बरसाना मोहहल्ला मैं आबकारी बल द्वारा दविश के दौरान तलाशी और जप्ति की कार्यवाही की गई|जहाँ घटिगांव मे विनोद राठौर के यहां पेट्रोल पंप से 32 पाव मदिरा, बंजारा खिरख सुरेन्द्र उर्फ़ लल्लू आदिवासी 21 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 7 पाव देशी मदिरा मसाला तथा मोहना क्षेत्र मे बरसाना मोहल्ले से प्लास्टिक की टाकियों मे 2500 किलोग्राम गुड़ लहान एवं 57.5 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गयी | तथा आरोपी मौके से फरार हो गया| गुड़ लहान के सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को मौके पर फैलाकर नष्ट किया गया|
कार्यवाही के दौरान अबैध मदिरा के संग्रहण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 2 प्रकरण तथा मोहना बरसाना मोहहल्ले मे मौके से फरार आरोपी के विरुद्ध 34(2) एवं 49-क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
कार्यबाही के दौरान जप्त अबैध देशी एवं हाथ भट्टी मदिरा एवं मौके से नष्ट गुड़ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 2,60,000₹ है|
उक्त कार्यवाही *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी द्वारा की गयी |उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक विवेक आदित्य सिंह तथा आरक्षक रवि बघेल,सुनील सिंह, एकल कुटे,राधा दांगी, राहुल त्यागी*** का महत्वपूर्ण योगदान रहा| अबैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी|
