
योगेश शर्मा नाम ही काफी है सत्यमेव जयते
*नई परिवहन नीति के तहत अब परिवहन विभाग को मिलेगा ब्रह्मास्त्र फर्जी पत्रकारों और ब्लैकमेलरों की अब आएगी शामत ईमानदार परिवहन स्टाफ को नहीं कर सकेंगे ब्लैकमेल*
जी हां ये बात बिल्कुल 100% सत्य है क्योंकि अब मध्यप्रदेश परिवहन विभाग पूर्ण। रूप से आधुनिकीकरण कि ओर अग्रसर होता जा रहा है और इसका लाभ परिवहन विभाग मैं पदस्थ जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी एवं स्टाफ को जरूर होगा क्योंकि हमने और आपने आए दिन देखा होगा कि कई ब्लैक मेलर और फर्जी टाइप के पत्रकार आए दिन किसी न? किसी परिवहन चेकिंग प्वाइंट पर जाकर वहां मौजूद परिवहन स्टॉफ को वीडियो बनाकर उनसे महीना वसूली की मांग आए दिन करता है और अगर कोई भी परिवहन स्टाफ अगर उनको इस। कार्य को करने से रोकता है तो वे टुच्चे टाइप के पत्रकार उनकी उल्टे सीधी वीडियो बनाकर। उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि मध्यप्रदेश। के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा एवं परिवहन विभाग के नवागत आयुक्त विवेक शर्मा जी।के मार्गदर्शन से परिवहन विभाग को पूर्ण रूप से आधुनिकरण एवं पारदर्शिता के साथ संचालन करने की पूरी योजना बन चुकी है। इस योजना के तहत वे परिवहन विभाग में पदस्थ। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले स्टाफ को बॉडीबॉन। कैमरा से लैस करके जमीनी स्तर का कार्य एवं नियमानुसार चालानी कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतार दिया है। बॉडीवोन कैमरा एक ऐसी डिवाइस है जिससे परिवहन विभाग स्टाफ।
उसे पहनकर अपने आस-पास चल रही घटना को रिकॉर्ड कर सकता है। चाहे वह ट्रक संचालक हो या फिर ट्रांसपोर्ट यूनियन का फर्जी दलाल जो परिवहन चेकिंग प्वाइंट पर खड़े होकर दलाली करते हैं इन सबकी वीडियो और इन सबकी हरकतें सीधा उस बॉडीवौन कैमरा में लाइव रिकॉर्ड होता रहेगा। इस रिकॉर्ड को भोपाल में बैठे हुए परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने कंट्रोल। एंड कमांड सेन्टर में बैठ कर।
देखते रहेंगे और अगर भूल से भी कोई भी फर्जी टाइप के लोग क्या ब्लैक मेलर टाइप के कुछ पत्रकार? अगर परिवहन स्टाफ को उनके कार्य करने पर ब्लैकमेल करेंगे तो उनका वीडियो बॉडीबोन कैमरा के माध्यम से। सीधा भोपाल तक दिखेगा जिसके बाद उन ब्लैक मेलरों की शामत आने में कोई दोराय नहीं है और उन पर तत्काल प्रभाव से एफआईआर हो जाएगी।
*पूर्व एडिशनल ट्रांसपोर्ट आयुक्त उमेश जोगा ने शुरू की थी पारदर्शिता की पहल एवं वर्तमान ट्रांसपोर्ट आयुक्त विवेक शर्मा उस पहल को इतिहास में बदल दिया काबिले। तारीफ कार्य*
जी हाँ इस बात को कहने में हमें बड़ा गर्व महसूस होता है कि आज परिवहन विभाग मध्य प्रदेश के टॉप 10 ईमानदारी वाले विभागों में उच्च स्तर पर आने लगा है पर इसका मुख्य कारण है वर्तमान ट्रांसपोर्ट आयुक्त विवेक शर्मा जी शानदार कार्यशैली एवं इस पारदर्शिता एवं गुजरात मॉडल की नींव रखने वाले पूर्व एडिशनल ट्रांसपोर्ट आयुक्त उमेश जोगा जी इन दोनों अधिकारियों की जितनी। तारीफ की जाए उतनी कम है लेकिन हम तो पत्रकार हैं हम न। किसी की तारीफ करते न किसी की बुराई करते लेकिन हम सच्चाई को उजागर जरूर करते हैं चाहे परिवहन विभाग हो या फिर अन्य विभाग पूर्व वर्षों में हमने जैसा कि देखा और सुना था। कि परिवहन विभाग मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा मलाईदार विभाग एवं बदनाम विभागों में से एक था। पूर्व में रहे परिवहन विभाग में वरिष्ठ पदों पर बैठें। उच्च स्तरीय अधिकारियों ने इस विभाग की ऐसी लंका लगाई है। जिसकी कल्पना समाज में रह रहे आम नागरिकों की सोच। के परे वर्ष 2023 से पहले के अधिकारियों ने अरबों खरबों रुपये की संपत्ति इस परिवहन विभाग में रहते हुए बना डाली किसी अधिकारी ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में कई जमीनें खरीदी। कइयों ने अपने बच्चों को कलक्टर तक बनवा दिया और और तो और इस परिवहन विभाग में पहले के कई अधिकारी तो इतने बड़े ऐय्यास थे कि उन्होंने इस विभाग में खूब चमड़े के जहाज दौड़ाएं ग्वालियर के बड़े से बड़े होटलों से लेकर भोपाल इंदौर एवं दिल्ली के लग्जरी होटलों में अपने ही विभाग से अवैध तरीके से कमाई हुई मलाई। को दो पैसे की कॉल गर्ल्स पर न्योछावर कर दिया लेकिन लेकिन अब बात अभी की जाए वर्ष 2023 बाद इस परिवहन विभाग में एक अलग ही। माहौल देखने को मिला। उमेश जोगा जी। ने अपने समय में सबसे पहले इस विभाग से भ्रष्टाचार को। उखाड़ना शुरू कर दिया और हमेशा ही अपने जमीनी स्तर के स्टॉफ को। ईमानदारी से। कार्य करना भी सिखाया समय गुजरता गया श्रीमान जोगा। साहब के अच्छे कार्य को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी। ने एक होनहार आईपीएस जोगा साहब को। मध्यप्रदेश। के जाने माने शहर उज्जैन की जिम्मेदारी निभाने के लिए। बुला लिया फिर आगमन हुआ। विवेक शर्मा जी का जो कि अपने नाम के साथ अपने अच्छे और सच्चे काम के लिए जाने जाते हैं श्रीमान विवेक शर्मा जी ने जैसे ही इस विभाग की कमान संभाली उन्होंने सर्वप्रथम जोगा साहब की रखी हुई पारदर्शिता वाली नीव एवं गुजरात मॉडल की नींव को ढालना शुरू कर दिया वहीं स्टाफ को नियमानुसार निर्देश भी दिए कि इस विभाग में अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हम इस विभाग को आधुनिकरण उपकरणों से लैस कर गुजरात। मॉडल की तर्ज पर चलाएंगे फिर क्या था। श्रीमान विवेक शर्मा जी की बात को सुनकर परिवहन विभाग में पदस्थ सभी टीएसआई एवं आरटीआई ने उनकी बात का। मान रखते हुए। अपने कार्यों में बदलाव को अपनाकर अपना काम शुरू कर दिया। और आज इस विभाग में सिर्फ और सिर्फ चालानी कार्रवाई एवं। और नियम अनुसार चेकिंग जैसे कार्यों को
ईमानदारी से किए जा रहे हैं और इन सबकी। मुख्य वजह है श्रीमान विवेक शर्मा जी शानदार कार्य शैली
परिवहन विभाग मैं पदस्थ आरटीआई एवं टीएसआई आयुक्त विवेक शर्मा जी। के आधुनिकीकरण वाले फैसले से दिख रहे हैं खुश खुलासा टाइम्स डॉट कॉम के संपादक। योगेश शर्मा से कि इस मामले पर चर्चा
पिछले कई दिनों से खुलासा टाइम्स के संपादक योगेश शर्मा ने पूरे मध्यप्रदेश। के चेकिंग प्वाइंट का दौरा किया और वहां का हाल जाना जैसा कि आपको बता। दें कि परिवहन चेकिंग प्वाइंटों पर कार्य कर रहे टीएसआई एवं आरटीआई ने बताया कि आए दिन कुछ फर्जी टाइप। के लोग जो कि अपने आप को पत्रकार कहते हैं आए दिन हमें चालानी कार्रवाई और हमें अपना शासकीय काम करने से आए दिन परेशान करते हैं। कभी कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से निकालकर पत्रकार बन जाता है तो कोई 4 आदमियों को लाकर ट्रांसपोर्ट। यूनियन का नेता बन जाता है पर हमारी उल्टी सीधी वीडियो वायरल कर उसे गलत तरीके से। उच्च स्तरीय लेवल तक भेज देते हैं जिस कारण से हम बहुत परेशान है हम। दिन रात करके सरकार को ज्यादा से ज्यादा राजस्व पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। सड़कों पर दौड़ रहें तेज रफ्तार बड़े। वाहनों को रोककर नियमानुसार चेकिंग कर उन पर कमी होने पर हम कार्रवाई भी करते हैं लेकिन कुछ ब्लैक मेलर। हमारी झूठी वीडियोज बनाकर हमसे हर महीना भीख मांगने का। कार्य भी करते हैं तो बताइए अब हम क्या करें लेकिन लेकिन हम धन्यवाद करना चाहेंगे हमारे आयुक्त साहब। को कि उन्होंने हमें पीयू। सी चालान काटने वाली ऑनलाइन मशीन एवं बॉडीबॉन। कैमरा उपलब्ध करवाएं। इससे हम और हमारा स्टाफ बहुत खुश है अब कोई भी व्यक्ति अगर अपने आप को पत्रकार या नेता बताएगा। तो हम अपने बॉडी वॉन कैमरे की मदद से उससे खुलकर बात करेंगे जिससे उसकी सच्चाई उच्च स्तरीय भोपाल पर बैठे अधिकारियों तक पहुंच जाएगी माननीय परिवहन आयुक्त साहब का हम सभी दिल। से धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने आज जो कदम आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ाया है उससे हमारे काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी
