matbet giriş matbet

क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा के बलिदान दिवस एवं पूर्व पार्षद श्री द्वारका प्रसाद बघेले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी – हिन्दू महासभा

 

अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला ग्वालियर द्वारा हिमस के वरिष्ठ नेता एवं मंडल महामंत्री श्री किशोर माहौर की अध्यक्षता में प्रखर क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा के 115 वें बलिदान दिवस एवं हिमस के पूर्व पार्षद स्व श्री द्वारका प्रसाद बघेले की पुण्यतिथि पर माता व हनुमान मंदिर जलाल खां की गोठ, गेंडे वाली सड़क पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री श्री विनोद जोशी ने कहा भारत की स्वतंत्रता के लिए कई देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया था. लेकिन मदनलाल ढींगरा एक ऐसे अप्रतिम क्रांतिकारी बलिदानी हैं जिन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर माँ भारती के चरणों में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ढींगरा अंग्रेज़ों से जितना नफ़रत करते थे उतना ही उनके परिवार का झुकाव अंग्रेज़ों की तरफ़ था. वहीं स्व द्वारका प्रसाद जी के पुत्र प्रहलाद बघेल पुत्रवधु उषा बघेल ने पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन संभागीय महामंत्री मनोज जाटव एवं आभार
हिमस नेता होतम फरैजिया ने व्यक्त किया। संभागीय संगठन मंत्री श्री मुकेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की है। इस अवसर पर विनोद जोशी, लालजी शर्मा, पवन गुप्ता, मनोज जाटव, मुकेश बघेल, किशोर माहौर, डॉ, होतम फरैजिया, प्रहलाद बघेल, उषा बघेल, प्रकाश प्रजापति, गेंदा लाल, कन्हैयालाल प्रजापति, रिंकू कुशवाह, धर्मवीर राठौर, आकाश बघेल, राहुल गुप्ता, राकेश बरेलिया, सनी चौधरी, नीरज साहू , युवक हिन्दू महासभा के पवन माहौर, अखिल सक्सेना, नरेश बाथम, धर्मेद्र बरेलिया ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

*संभागीय संगठन मंत्री*
मुकेश बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *