
योगेश शर्मा विषेश रिपोर्ट सत्यमेव जयते
*परिवहन सिंडिकेट को नाकों चने चबाने को मजबूर करने वाले उमेश जोगा का तबादला*
ग्वालियर। बीती रात अचानक जारी एक आदेश के चलते परिवहन विभाग के प्रवर्तन अपर आयुक्त उमेश जोग का तबादला उज्जैन कर दिया गया है अब वह उज्जैन के महानिदेशक होंगे । पिछले कुछ समय से परिवहन विभाग लगातार सुर्खियों में बना हुआ था । गुजरात मॉडल लागू करने केआदेश के बाद से परिवहन सिंडिकेट न खुश था और उस पर उमेश जोग जैसा अधिकारी ने इस परिवहन सिंडीकेट की नाक में नकेल डाल रखी थी उनके फैसलों के चलते परिवहन सिंडिकेट अवैध वसूली नही कर पा रहा था और लगातार उन्हें टारगेट कर रहा था पर उमेश जोगा जैसे ईमानदार और निडर अधिकारी बिरले ही होते हैं उन्होंने सालों से लंबित पड़े गुजरात मॉडल को आखिरकार विभाग में लागू करा ही दिया अब चाहे परिवहन सिंडिकेट जोगा के तबादले के बाद कितनी भी मुबारकबाद बांट ले पर अब विभाग में वो पुराना दौर अवैध वसूली का नही आ पायेगा । तबादला पोस्टिंग प्रमोशन तो एक प्रशासनिक प्रक्रिया है पर एक ईमानदार अधिकारी जँहा भी जितने भी समय रहेगा बेहतरीन काम करेगा और समाज को एक बेहतर दिशा में ले जाएगा उमेश जोगा जैसे अधिकारियों की जरूरत हर विभाग में है ताकि कर्मचारियों के भ्र्ष्टाचार और नकारेपन पर अंकुश लगाया जा सके पर अफसोस ऐसी सोच वाले अधिकारी हमारे प्रशासन में कम।है हैं कोई नही तबादला उमेश जोगा का हुआ है खुलासा की टीम का नही हम बदस्तूर अपना काम चालू रखेंगे और आपको विभाग के खुलासों से अपडेट रखेंगे ।
*उमेश जोगा क्यों रहे दुसरे परिवाहन प्रवर्त्तन अपर आयुक्तों से अलग*
ज्यादातर परिवहन विभाग में आये प्रवर्तन आयुक्त के पद पर लोगों ने जिस तरह से परिवहन सिंडिकेट के सामने घुटने टेक उनके सामने उमेश जोगा ने एक मिसाल पेश करी की अधिकारी चाहे तो हर तरह के दबाब और प्रलोभनों को दरकिनार कर एक सुचारू व्यवस्था लागू कर सकता है उमेश जोगा की सबसे बड़ी उपलब्धि परिवहन विभाग से सिंडिकेट को बाहर करना रही साथ ही ऐसे रसूख दर आर टी आइयों को भी शासन के सामने नंगा करना उनकी उपलब्धि है गुजरात मॉडल लागू करने में भी वो अपनी अहम भूमिका अदा कर रहस्य थे । उमेश जोगा जिज़ तरह से टी एस आइयों और अन्य कर्मचारियों के पीछे मजबूती से खड़े होते थे वह भी की कर्मचारियों को याद रहेगा और भी कई उपलब्धियां है जिनका जिक्र किया जा सकता है और इन सब से एक ही बात सिद्ध होती है कि उमेश जोगा एक बेतरीन प्रशासक हैं वो जँहा भी जाएंगे वहाँ अपनी प्रशासनिक क्षमता से कुछ अच्छा ही करेंगे तो उनको उनके नए पड़ व जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं
*युगो युगो के बाद आते है ऐसे इमानदार होनहार आईपीएस*
जी हां आपने अक्सर एक कहावत जरूर सुनी होगी की युगो बाद ऐसे महापुरुष इस धरती पर जन्म लेते है जिनके आने से बुराइयों पर सच्चाई एंव अच्छाई की जीत होने लगती है और यही उदाहरण परिवहन विभाग के अपर प्रवर्तन आयुक्त उमेश जोगा जी पर लागू होती है क्योकी फरबरी 2024 को मप्र परिवहन विभाग में आइपीएस उमेश जोगा को एक अहम जिम्मेदारी दी जिसे उमेश जोगा जी ने पूर्व निष्टा और इमानदारी से निभाया पूर्व में चल रहे भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये श्री जोगा जी ने दिन रात कार्य किया और इस परिवहन विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को जीरो टालरेन्स पर पहुंचा दिया परिवहन विभाग में पदस्थ आरटीआइ टीएसआइ एंव अन्य कर्मचारी भी उमेश जोगा जी कार्यशैली से खुश थे श्री जोगा जी हमेशा अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को सच्चे और अच्छे कार्य के लिये सपोर्ट करते थे वही परिवहन विभाग के सालान राजस्व को बढाने के लिये वे हमेशा प्रयासरत रहें और इस वर्ष का राजस्व पूर्व वर्षों से कही अधिक रहा और इसकी मुख्य वजह थी उमेश जोगा और जोगा जी की इसी काबिलियत को देखते हुये प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी ने उन्हे अपने ग्रह झेत्र की अहम जिम्मेदारी दी
