matbet giriş matbet

सीएमएचओ डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने किया घाटीगांव ब्लॉक का निरीक्षण,एक कर्मचारी को सेवा से प्रथक, एक को नोटिस के निर्देश :-*

 

 

 

 

 

 

(  स्वास्थ्य केंद्र नयागांव और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई का किया औचक निरीक्षण )

ग्वालियर – ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके क्रम में ग्वालियर जिले के नये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने घाटीगांव ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई का निरीक्षण किया, निरीक्षण हेतु वे उप स्वास्थ्य केंद्र नयागांव पहुंचे जहां उन्होंने सी.एच.ओ. को विलम्ब से आना पाया, यहां उन्हें सेवा प्रदायगी रजिस्टर एवं दवा संबंधी स्टॉक रजिस्टर नही मिला एवं एनसीडी रजिस्टर में रेफ़र केसों का फॉलोअप नही पाया गया इसके लिए इन्हें चेतावनी देते हुए कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई में मैटरनिटी विंग ,ओपीडी दवा वितरण केन्द्र एवम एन.आर.सी में सफाई का नितांत अभाव पाया गया इसके लिए जिमेवार आउटसोर्स सफाई कर्मी को पृथक करने एवम इसके लिए एक जिम्मेवार अधिकारी को नोडल बनाने के निर्देश दिए ।
दवा वितरण कक्ष अस्त-व्यस्त मिला इनके प्रभारी फार्मासिस्ट को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया , मौके पर डॉ.
अशोक राजदान अनुपस्थित मिले, इन्हें भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
ऑफिस स्टाफ द्वारा अनुपस्थित रहने के बाद भी एडवांस में हस्ताक्षर किया जाना पाया गया साथ ही उन्हें आरबीएसके के दोनों दल फील्ड में नहीं पाए गए उनके द्वारा आज रिपोर्टिंग करने हेतु नहीं आना बताया गया इसके लिए उन्हें सूचना उपरांत ही मुख्यालय से अनुपस्थित रहने के लिए कहा गया अन्यथा भविष्य में होने वाली कड़ी कार्रवाई हेतु तैयार रहने की चेतावनी दी गई, साथ ही मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को एन.आर.सी.बरई एवं मोहना की व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुधारने हेतु निर्देशित किया गया, इसके साथ ही उन्हें अनुपयोगी सामान को तत्काल राइट ऑफ करने एवम विकासखंड की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से देखने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि भविष्य में इस तरह के निरीक्षण किये जाते रहेंगे ताकि ग्वालियर के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, भ्रमण के दौरान उनके साथ नोडल अधिकारी एनसीडी एवं पीसीपीएनडीटी डॉ. प्रबल प्रताप सिंह एवं डीपीएम विजय भार्गव साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *