matbet giriş matbet

ड्रग स्पेक्टर अनुभूति शर्मा की शानदार कार्रवाई

 

 

 

 

 

योगेश शर्मा सत्यमेव जयते

ग्वालियर जिले में इन दिनों ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा द्वारा लगातार मेडिकल निरीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है

जिले में संचालित दवा दुकानों के लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। नियम का उल्लंघन करने वाले मैडीकलों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में। शहर में संचालित 5 दवा दुकानों द्वारा दुकान के रजिस्टर।

फार्मासिस्टो द्वारा कार्य छोड़ने पर एवं बिना नए फार्मासिस्ट की नियुक्ति के दुकान संचालन करने पर पांच दवा दुकानों के लाइसेंस को ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने तत्काल निरस्त कर दिया गया है वही आपको बता दें इसमें विजय लक्ष्मी मेडिकल स्टोर मंडलेश्वर मेडिकल स्टोर ओम सिद्धि विनायक मेडिकल स्टोर शर्मा मेडिकल स्टोर एवं पिप्पल मेडिकल स्टोर लाइसेंसों को निरस्त कर दिया गया है इन फार्मासिस्टों द्वारा लगभग एक माह पूर्व कार्य छोड। दिया गया था जिसकी लिखित सूचना कार्यालय को प्राप्त को हुई थी जिसके बाद इन सभी इन दुकान संचालकों को पत्र जारी कर फार्मासिस्ट बदलने हेतु समय दिया गया था। लेकिन दुकान संचालकों से कोई उत्तर प्राप्त न होने पर दुकान संचालकों। को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए थे परन्तु दुकान संचालकों द्वारा ना ही उक्त नोटिस का। कोई जवाब दिया गया नहीं। इतने समय में नए फार्मासिस्ट की नियुक्ति भी नहीं की गयी थी जिसके बाद बिना फार्मासिस्ट की नियुक्ति के दुकान संचालक करने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए शहर में संचालित पांच दुकानों लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए गए वही आपको बता दें इन दुकान संचालकों द्वारा उक्त ड्रग। लाइसेंस का इस्तेमाल कर किसी भी प्रकार का दवाओं का क्रय एवं विक्रय अथवा दवा दुकान संचालक पूर्ण अवैधानिक माना जाएगा। वहीं ऐसा करने पर दुकान संचालक के विरुद्ध न्यायाधीन कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *