
योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
परिवहन विभाग
जबलपुर संभागीय परिवहन उड़नदस्ता द्वारा आरटीओ चेकपोस्ट बंद होने के उपरांत कर चोरी पर की गई विशेष कार्रवाई
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरटीओ चेकपोस्टों को बंद किए जाने के बाद परिवहन कर की चोरी एवं अवैध वाहनों के संचालन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड, जबलपुर ने विशेष जांच अभियान चलाया।
इस अभियान के तहत जबलपुर संभाग के प्रमुख मार्गों—नेशनल हाईवे, इंटर-डिस्ट्रिक्ट रूट, औद्योगिक क्षेत्रों तथा शहर की सीमाओं पर सघन वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान उड़नदस्ता टीम ने पाया कि तीन ट्रेलर वाहन में ऐसे हाइवा वाहन को लोड कर मध्य प्रदेश से गुजरात परिवहन किया जा रहा था जो कि मध्य प्रदेश में लगभग विगत ३ वर्षों से बिना मोटरयान कर जमा किए अवैध रूप से संचालित थे जिनका मध्य प्रदेश मोटरयान कर प्रति वाहन का 102300/-₹ एवं शास्ति राशि 409200/-₹ बकाया पायी गयी इस प्रकार तीनों वाहनो से वसूल की जाने बाली कुल बकाया राशि 1534500/-₹ पायी गयी ।
इन तीनों वाहनो को माननीय न्यायपालिका के आदेशानुसार ट्रेलर वाहनो से उतरवा कर सुरक्षाथे आरटीओ परिसर में खड़ा करवाया गया ।
वाहनों की विस्तृत जानकारी
१ ट्रेलर क्र RJ32 GB4896 में लोड हाइवा वाहन क्र GB 12 BX5045
२ ट्रेलर क्र RJ 27 GD 3985 में लोड हाईवा वाहन क्र GJ 12 BX 5360
३ ट्रेलर क्र GJ 25 U 2991 में लोड हाइवा वाहन क्र GJ 12 BX 5315
उड़नदस्ता प्रभारी ने बताया कि चेकपोस्ट हटने के बाद भी कर चोरी की संभावना पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जांच मोबाइल फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा निरंतर की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कर चोरी, अवैध परिवहन या नियम उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
प्रभारी अधिकारी, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड,जबलपुर ने वाहन मालिकों एवं परिवहन संचालकों से अपील की कि वे परिवहन संबंधी सभी दस्तावेज अद्यतन रखें तथा निर्धारित समय पर कर का भुगतान करें। किसी भी प्रकार की कर चोरी या नियमों के उल्लंघन पर मोटरयान अधिनियम 1988, एवं मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1991 एवं संबंधित नियमों के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
— कार्यालय, संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ,जबलपुर⁷
