
ग्वालियर योगेश शर्मा
खुलासा टाइम्स ब्रेकिंग
आबकारी विभाग ने आज घाटीगांव स्थित एक आइसोलेटेड मकान में रखा हुआ भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीर पकड़ा है वहीं आपको बता दें कि घाटीगांव स्थित फोरलेन हाईवे के पास एक घर में एक शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी और यह कार्रवाई आबकारी उपायुक्त ग्वालियर राकेश कुर्मी के निर्देशन में की गई वहीं इस कार्रवाई मैं आबकारी विभाग ग्वालियर में पदस्थ Ado तिवारी एवं उनकी पूरी दबिश। टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई वहीं सूचना के अनुसार करीब 200 पेटी शराब बनी पाई गई और भारी मात्रा में शराब बनाने की कच्ची सामग्री भी मौके से बरामद की गई है
