
योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही*
ग्वालियर कलेक्टर चौहान के आदेशानुसार आबकारी सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर ग्वालियर में मोहना कंजर डेरा , पनिहार, ग्राम पार में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान लगभग 1400 kg गुड लहान, एक जलती हुई मदिरा विनिर्माण करते हुए हाथ भट्टी, अलग अलग स्थानों से कुल 198 लीटर हाथभट्ठी मदिरा एवं मदिरा बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
उक्त कार्यवाही में मोहना में एक मकान से 85 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई, उक्त कृत्य के लिए मौके से फरार आरोपी पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 49(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मोहना में एक अन्य मकान से 53 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई, उक्त कृत्य को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 49(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त जब्त मदिरा प्रथम दृष्टया मानव उपयोग हेतु अनुपयुक्त होना प्रतीत हुआ। आरोपी मौके से फरार पाया गया।
मोहना में अलग अलग स्थानों से कुल 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1400 kg गुड लहन जब्त किया गया, जिस पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम को धारा 34(1) के तहत कुल 4 अपराध पंजीबद्ध किए गए।
जब्त की गई हाथ भट्टी मदिरा, गुड लहान एवं उपकरणों का अनुमानित मूल्य लगभग 275000 रु है।
कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 49(क), 34(1) के तहत कुल 6 प्रकरण, पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश तिवारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश सिसोदिया, उपनिरीक्षक शिवा रघुवंशी, सतेंद्र सिंह मीना, रवि सिसोदिया, आदित्य विक्रम तथा मुख्य आरक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक संजय भदौरिया, पंकज शर्मा, रवि कुमार बघेल, राजेंद्र अहिरवार, बृजेश नगर, अशोक जाटव, राहुल त्यागी, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदौरिया, एकल कुटे, प्रियंका जाटव* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_
