matbet giriş matbet

अब शराब दुकान संचालक msp-mrp रेट का नही करेंगे उलंघन क्योकिं आवकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी के निर्देशन में लगातार चल रही धमाकेदार कार्यवाही

 

 

 

 

 

 

योगेश शर्मा की कलम से

*राकेश कुर्मी सहायक आयुक्त आवकारी के निर्देश पर दबिस टीम ने की 1075 की बोतल को 1000 में बेचने पर एमएसपी रेट उलंघन को की कार्यवाही *
ग्वालियर। जी हां आप बिलकुल सही समझ रहे है रेट से कम में शराब बेचने पर आवकारी विभाग ने कार्यवाही की है मामला इन्दरगंज चौराहे की शराब की दुकान का है जब आवकारी की टीम वँहा न्यूनतम विक्रय मूल्य से भी कम में एक नामी ब्रांड की शराब की बोतल बेचने की शिकायत पर कार्यवाही करने पंहुची । जब शिकायत सही पाई गई तो उस दुकान पर कार्यवाही की गई ।आवकारी कानून के तहत ना तो शराब को MRP से अधिक में तथा ना तो MSP से कम में बेची जा सकती है क्योंकि इस वजह से बाकी की अन्य दुकानों को नुकसान की संभावना तो रहती है है साथ ही अवैध शराब बिक्री की संभावना होती है इसलिए जैसे ही राकेश कुर्मी सहायक अपर आयुक्त को इस विषय मे सूचना मिली तो उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में तुरंत दबिश टीम भेजी और दुकान पर कार्यवाही कराई और टीम को लगतार निर्देशन देते रहे ।वैसे भी जब से राकेश कुर्मी ग्वालियर आये है शराब माफिया पर हो रही कार्यवाही की वजह से शराब माफिया की कमर टूट चुकी है रही सही कसर इस तरह की कार्यवाही से पूरी हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *