केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां रहते है जिस विभाग को सम्भालते है वहाँ जनता और जनहित को सर्वोपरी रखते है । इस लोकसभा सांसद की नई पारी में भी वो यही चरितार्थ कर रहे है । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास दूर संचार मंत्रालय है , मंत्रालय कई विभाग है जैसे इंडिया पोस्ट , एमओटी , सी – डॉट व अन्य । ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पदभार सम्भालने के कुछ सप्ताह में सभी विभागों की रिव्यू व जानकारी की मीटिंग शुरू की , इसे में एक विभाग के एक पोर्टल की जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्राप्त हुई जिसका नाम है “ संचार साथी “ संचार साथी देश की जनता को उनके साथ हो रही मोबाइल से धोखाधड़ी , आपके आधार पर किसी और ने सीम जारी कर लिए हो इसकी जानकारी व ब्लॉक , मोबाइल फ़ोन चोरी होने पर ट्रेस , या किसी एक फ़ोन से बार सीम सीम बदलकर भी अगर स्कैम किया जा रहा हो तो उसे भी ब्लॉक के कराने के कई माध्यम है । इसी सबमें चोरी हुआ मोबाइल लोकेशन व नए सीम को डाल कर इस्तेमाल करने की जानकारी व मदद भी प्रशासन संचार साथी के माध्यम से ले सकता है ।
आज ग्वालियर पोलिस ने अपनी एक बड़ी कामयाबी जनता से सामने प्रदर्शित की है । ग्वालियर पुलिस ने पिछले 2 माह में 404 से अधिक चोरी हुए फ़ोन रिकवर लिए है वो भी संचार साथी की मदद से , और इन फ़ोन की क़ीमत 85 लाख 91 हज़ार रुपयों की बताई जा रही है ।


