matbet giriş matbet

ड्रग इन्सपेक्टर अनुभूती शर्मा की शानदार कार्यवाही

 

 

 

 

 

 

 

योगेश शर्मा सत्यमेव जयते

ग्वालियर ड्रग इन्सपेक्टर अनुभूती शर्मा की बढी कार्यवाही ….
इन दिनो ग्वालियर में एक ऐसी ड्रग इन्सपेक्टर पदस्थ है जिनकी कार्य प्रणाली बहुत ही शानदार है आये दिन अनुभूती शर्मा द्वारा शहर भर के मेडिकल स्टोर पर निरिश्रण कर लगातार अनियमिता और लापरवाही बरतने बाले मेडिकल दुकानो पर प्रभारी कार्यवाही की जाती है वही आपको बता दे की सोमवार के दिन कलेक्टर रुचिका चौहान के मार्गदर्शन में ड्रग इन्सपेक्टर अनुभूती शर्मा द्वारा शहर के ठाठीपुर एंव मुरार स्थित संचालित दवा दुकानों पर लापरवाही बरतने बाले मेडिकल संचालको पर कार्यवाही की इस कार्यवाही में ओषधी एंव प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही की वही इस दौरान इनेइशा फार्मसी डाक्टर गरीमा यादव क्लीनिक परिसर सरकारी जज्जाखाना के पास मुरार श्रीराम मेडिकल स्टोरो ऐंव ठाठीपुर दया मेडिकल स्टोर वा कार्तिक मेडिकल स्टोर जीबाजी नगर पर ड्रग इन्सपेक्टर अनुभूती शर्मा द्वारा कार्यवाही की गइ वही इस कार्यवाही में इनेइशा फार्मसी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट राजीव शर्मा की अनुपस्थिति में मरीजो को दबाई दिया जाना वा दबाओ की खरीदी विक्री रिकार्ड संधारण विधिवत नही पाया गया इसके साथ ही इनेइशा फार्मसी के संचालक योगेन्द्र शिंह के द्वारा अपनी दुकान के स्थान परिवर्तन की सूचना कार्यलाय में ना दिये जाने के चलते आगामी आदेश तक दुकान संचालक को दुकान बंद करने के आदेश दिये गये वही अन्य मेडिकल पर भी निरिझण किया गया जहां पर दुकान संचालको को कई हिदायत दी गई एंव कइ महात्व पूर्ण दवाओं के सेंपल लेकर जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे गये वही ड्रग इन्सपेक्टर अनुभूती शर्मा ने बताया की उनके द्वारा शहर भर के मेडिकलों का निरिझण जारी रहेगा और लापरवाही वर्दास्त नही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *