
योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही*
आज दिनाँक 10-10-2025 को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीया *श्रीमती रुचिका चौहान* के आदेशानुसार ,आबकारी उपायुक्त *श्री संदीप शर्मा* के निर्देशन,सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर *श्री राकेश कुर्मी* के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर आंतरिक क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर नयागांव कंजर डेरा, बरई कंजर डेरा,बंगाली का पुरा, बड़ा रायपुर, घटिगांव में मय आबकारी बल के दबिश दी जहाँ मौके पर प्लास्टिक के नीले ड्रामो में कुल 1500 kg गुड़ लहान एवं प्लास्टिक की कट्टी में 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,20 पाव देशी मसाला मदिरा बरामद हुआ मौके पर गुड़ लहान का सेम्पल लेकर शेष गुड़ लहान को फैलाकर नष्ट किया गया |आरोपीगण के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क & 34(1)च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए| नष्ट गुड़ लहान एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 1,24,000/रु है।
उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी आंतरिक क्षेत्र द्वारा 5 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही **ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश तिवारी के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आंनद पाल सिंह मंडलोई उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीणा, शिवा रघुवंशी तथा आरक्षक उत्तम दीक्षित,रवि कुमार बघेल, सुनील सिंह,राहुल त्यागी, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र भदोरिया, राधा चौहान, निधि पंथ, प्रियंका जाटव,, ** का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_
