
योगेश शर्मा नाम ही काफी है सत्यमेव जयत
सूत्र तो चिल्ला चिल्लाकर बता रहे हैं अब समाजसेवियों ने भी परिवहन चेक पॉइंट पर जाके ले लिए ट्रक संचालको के एंट्री के ठेके ये कैसी समाज सेवा —–
जी हाँ समाज सेवा एक ऐसी सेवा होती है जिसमें गरीब मजदूर परेशान तबके के व्यक्तियों की मदद करने के लिए आज मध्य प्रदेश में कई संस्थाएं काम कर रही है। कोई समाजसेवी गरीबों को खाना बांट रहा है तो कोई कंबल बांट रहा है?
तो कोई समाजसेवी संस्था गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की सेवा जी। जान से करने में लगे हैं। उसे तो हम सच्ची समाज सेवा ही कहेंगे। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि परिवहन विभाग में कल तक फर्जी ब्लैक मेलर पत्रकारों द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्लैक मेलिंग करना उनसे महीने का भाव सेट करना आदि कार्य प्रगति पर संचालित किया जाता था। लेकिन कहते हैं ना की एक मछली पूरे। तालाब को गंदा कर देती है। इसका जीता जागता उदाहरण हमें कई सोशल मीडिया के माध्यमों से देखने को और सुनने को बड़ी ही आसानी से। मिल सकता है अब बात करें समाज सेवा करने वाले कुछ व्यक्तियों की शायद लगता ये। है कि इनकी समाज सेवा आजकल परिवहन चेक पॉइंटों पर ज्यादा देखने को मिल रही है। हाल ही में कुछ वीडियो हमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुए उन वीडियोज़ में हमने देखा की कई चेक पॉइंटों पर जा जाकर कुछ समाजसेवी चिल्ला चिल्लाकर ट्रक ड्राइवरों को भड़काने बहकाने। में लगे हुए हैं और बार बार सीएम मोहन यादव जी? को इशारा करते हुए कह रहे हैं की चेक पोस्टों पर अवैध वसूली चल रही है माना? की अवैध वसूली। एक समय पर इतनी हावी थी कि हर ट्रक संचालक ट्रक ड्राइवर उससे परेशान था। लेकिन मेरे प्यारे समाजसेवियों मेरी तो यह समझ नहीं आ रही कि अब वसूली कैसे रही है?पर इसे सिद्ध कैसे किया जाए क्या परिवहन विभाग स्टाफ आप समाज सेवियों के कहने से चेकिंग बंद कर दे। या फिर चालान काटना बंद कर दें। तो मेरे हिसाब से ये तो संभव नहीं हो पाएगा लेकिन समाजसेवी महोदय आपसे एक बात की गुजारिश हम जरूर करेंगे की भरी गर्मी में आप इतनी मेहनत चेक पॉइंटों पर जा। जाकर जो कर रहे हो। अगर आपको समाज सेवा ही करना है तो शहरों में गलियों में मोहल्लों में तमाम ऐसे गरीब हैं जिन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो पा रहा है। आप उनकी सेवा करके समाज सेवा का पूरा लाभ उठा सकते हैं लेकिन यहां। तो जिस प्रकार से आप प्रदेश भर के तमाम चेक पॉइंटों पर जा। जा कर ट्रक संचालकों की ऐसी? कौन सी सेवा कर रहे हो? यह बात तो हमारी सोच के परे है आप जिन ट्रक संचालकों को भड़काने और बहकाने। के लिए जो दिन रात परिवहन चेक पॉइंट पर जा। जाकर मेहनत कर रहे हो। उनमें से कुछ ट्रक संचालक है। आपके बारे में कैसी कैसी बातें करने में लगे हुए हैं? उन ट्रक ड्राइवरों का कहना है कि आप। उनके ट्रकों से महीना सेट करने कि जुगाड़ में भरी गर्मी पर अंधेरी रातों में चेक पॉइंटों पर चौकीदारी करने का नेक कार्य करने में लगे हैं लेकिन आपको बता दें कि अब आप ज्यादा परेशान ना हो आपकी समाज सेवा को देखते हुए मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने। ऐसी व्यवस्थाएं शुरू कर दी है जिनमें कि आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि परिवहन विभाग अमला अब बॉडी बार्न कैमरे से लैस होकर चेकिंग करेगा न?कि वसूलीऔर अगर आपको लगता है इसके बावजूद भी परिवहन चेक प्वाइंटों पर बसूले चल भी रही है तो आप हमें बताइए हम उसको खुलकर दिखाएंगे और आपके साथ समाज सेवा जैसे अच्छे कार्यों का पूरा समर्थन करेंगे सत्यमेव जयते
