matbet giriş matbet

शिवपुरी में शुष्क दिवस पर आबकारी की धमाकेदार कार्रवाई

 

 

 

 

 

 

योगेश शर्मा सत्यमेव जयते

शिवपुरी में शुष्क दिवस पर आबकारी की धमाकेदार कार्रवाई: 37 प्रकरण दर्ज कर 28 आरोपी किए गिरफ्तार

शिवपुरी: शहर में आबकारी विभाग ने दशहरे के त्योहार और गांधी जयंती पर शुष्क दिवस के मद्देनजर कलेक्टर शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के निर्देशों के पालन में जिला आबकारी अधिकारी श्री शुभम दांगोड़े द्वारा कड़ी कार्यवाही करने के आदेश शिवपुरी जिले के सभी वृत्त प्रभारियों को दिए गए थे. शुष्क दिवस पर संपूर्ण शिवपुरी जिले मे सघन गश्त और क्षेत्र भ्रमण कर उल्लेखनीय कार्यवाहियां की गईं.

शिवपुरी वृत में कार्यवाही

डॉ तीर्थराज भारद्वाज आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त शिवपुरी में 12 प्रकरण दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ़्तार कर 212 प्लेन देशीमदिरा, 20 पाव मसाला मदिरा और 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त की है.

करैरा वृत्त में कार्यवाही

नीरज त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त करैरा में 10 प्रकरण दर्ज कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 पाव देशी शराब और 52 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त की है.

कोलारस, पोहरी वृत्त में कार्यवाही

राहुल गुप्ता आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा वृत्त कोलारस में 5 प्रकरण में 5 आरोपी तथा वृत्त पोहरी में 6 प्रकरण में 6 आरोपी गिरफ्तार कुल 120 पाव देशी शराब ज़ब्त की है.

पिछोर वृत्त में कार्यवाही

विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक ने वृत्त पिछोर में 4 प्रकरण दर्ज 2 आरोपी गिरफ्तार कर 28 पाव देशी मदिरा और 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त की है.

इस प्रकार शुष्क दिवस पर कुल 37 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 450 पाव देशी शराब और 112 लीटर हाथ भट्टी मदिरा ज़ब्त कर 28 आरोपी गिरफ्तार किए है.

इन कार्यवाहियों में परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक लोकेश बेवारिया, आरक्षक डोंगर सिंह, सतीश जयंत, डाल सिंह, मुकेश माहौर, गिरिराज आदिवासी, काशीराम और रितिक आरक्षकगण का सराहनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *