*पिता की लाइसेन्सी बंदूक लेकर युवक शहर की सडकों पर दिखा रहा था रंगदारी दंबग सीएसपी हिना ने निकाल दी रंगदारी* ….
ग्वालियर – शहर के विवेकानंद चौराहे पर एक बोलेरो कार में सवार एक युवक जिसकी उम्र उसके कद से बहुत कम दिख रही थी वो चलती कार मैं अपने बापू की लाइसेन्सी बंदूक लेकर अपने आप को देश का बीर सपूत समझ कर सड़क पर रंगदारी दिखा रहा था लेकिन वही शहर में बढते अपराधों पर लगाम लगाने एसपी यादव की टीम इन दिनों दिन रात चेकिंग अभियान चला रही और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये हुये इसी चलते ग्वालियर शहर की दबंग सीएसपी हिना खान विवेकानंद चौराहे पर चैकिंग कर रही थी उनकी तेज नजर अचानक एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार बोलेरो पर पढी जिसका नंबर एमपी-07-जैडएन-7633 था उस बाहन पर पढी जिसके बाद सीएसपी हिना खान को उस गाडी पर शक हुआ और तत्काल उसे रोका जिसके बाद गाडी से एक युवक जिसकी शक्ल पुरानी पिक्चर के फ्लाफ हीरों से मिल रही थी और उसके पास एक 315 बोर की दुरबीन बाली बंदूक के साथ 4 राउंड भी मिले जब सीएसपी हिना खान ने उस युवक से पूछताछ की और बंदूक का लाइसेन्स मांगा तो युवक नई नवेली दुलहन की तरह अपना मूंह छिपाने लगा और बोला मेरे पास लाइसेंस नही है और यह बंदूक मेरे पापा की है में तो वस ग्वालियर शहर की सडकों पर अपना रुतबा दिखा रहा रहा था जिसके बाद दबंग सीएसपी हिना खान ने उस युवक को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिये थाने भेज दिया वही पूछताछ में यह जानकारी मिली ……
कार बुलैरो रंग सफेद एमपी-07जेडएन-7633
बंदूक 315 बोर 01 राउण्ड 04
I
जिसके कब्जे से बंदूक मिली नाम – राहुल धाकड़ पिता बनवारी लाल उम्र – 24 साल
पता – ग्राम – परसोटा थाना जौरा हॉल मनीष पेट्रोल पम्प के पास एमएस रोड़ जौरा जिला मुरैना
साथी – करण रावत पिता उम्मेद सिंह रावत उम्र- 25 साल
पता – ग्राम – परसोटा थाना जौरा जिला मुरैना,
लाइसेंस धारक बनवारी लाल धाकड़ पिता बद्रीप्रसाद धाकड़ उम्र 48 साल
पता – ग्राम – परसोटा थाना जौरा हॉल मनीष पेट्रोल पम्प के पास एमएस रोड़ जौरा जिला मुरैना
