
*वाह रे कलयुग दो बच्चों की मां अपने यार के साथ हुइ नो दो ग्यारह*
ग्वालियर – शादी जैसे पवित्र रिस्तें की मर्यादा लांघ कर एक पत्नी अपने सीधे साधे पति को धोका देकर अपने मकान मालिक अकरम खां के साथ छोटे बच्चे को साथ लेकर भाग गई और दूसरे बेटे जिसकी उम्र करीब 5-6 साल है उसे छोड के भाग गइ जिसके बाद उस महिला का पति न्याय एंव अपने छोटे बच्चें को बापस पाने के लिये दर दर भटक रहा है
वही आपको बता दे की अलीखेर खां निवासी सुभाष नगर में रहता है 8 बर्ष पहले जुलैखा नामक युवती से शादी फरियादी अलीखेर खां से हुइ जिसके दो बच्चे थे एंव एक किराये के मकान में रहते थे और मकान मालिक अकरम शुरू से ही फरियादी की पत्नी जुलैखा पर बुरी नजर रखता था जिसके बात अलीखैर की पत्नी और मकान मालिक अकरम में प्रेम संबंध पनपने लगे और पूर्व में भी पत्नी जुलैखा अकरम के साथ भाग चुकी है और अपना मूंह काला करा के बापस भी आ गइ और अपने पति से माफी भी मांग ली की आज के बाद ऐसा नही करुंगी वही पत्नी के इस कुकर्मी हरकत को सीधे साधे पति अलिखैर ने मांफ कर दिया लेकिन कहते है ना कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नही होती और पत्नी ने फिर से मकानमालिक से संबंध बनाना शुरू कर दिया और फिर से अकरम के साथ अपने बच्चे और पति की झूटी एफआइआर कर उसे छोडकर फरार हो गइ जिसके बात पति अलिखैर न्याय के लिये भटक रहा है वही पति ने बताया अकरम के परिवार बालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है
