योगेश शर्मा सत्यमेव जयते
*अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही*
आज दिनाँक 06- 12-2025 को ग्वालियर कलेक्टर रुचिका के आदेशानुसार आबकारी उपायुक्त संदीप शर्मा* एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर * राकेश कुर्मी* के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर ग्वालियर में अवैध मदिरा संग्रह एवं विक्रय पर आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। आबकारी बल की दबिश के दौरान hajira क्षेत्र मे लाइन no 2 में हेमू सिकरवार के अड्डे पर 03 पेटी देशी विदेशी मदिरा दो पहिया बिना नंबर की activa बरामद कर कार्यवाही की गई.
इसी प्रकार सागर ताल क्षेत्र मे चर्च के पास हरिहर कॉलोनी में 291 पाव देशी मदिरा,vahan activa ज़ब्त कर आरोपी महेंद्र कुमार राय निवासी घास मंडी थाना ग्वालियर को आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजी बद्ध किया गया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में jail भेजा गया .
इसी प्रकार हेम सिंह की परेड वैष्णनी नगर में सुनील कुशवाह पुत्र बनवारी लाल के कब्जे से 14 पाव एवं 1600 ml loose मदिरा एवं वाहन एक्टिवा ज़ब्त किया गया. उक्त दिनाँक को म प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2)तहत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए* ज़ब्त वाहनों एवं मदिरा की कुल कीमत 2,90000/- है.
उक्त कार्यवाही *ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी एवं उपनिरीक्षक रवि सिसौदिया, विवेक आदित्य सिंह , सूचि जैन तथा आरक्षक संजय भदौरिया, पंकज शर्मा, सुनील सिंह, ब्रजेश नागर, मातादीन धाकड़, राघवेंद्र सिंह , राधा दांगी, , नीता राजावत, , प्रियंका जाटव, निधि पंत, अंजू खोइया* का महत्वपूर्ण योगदान रहा। _अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।_
